Agra News: The meeting of “District Level Udyog Bandhu Committee”
Purse snatch by policeman from railway passenger at Agra
आगरालीक्स… कोटा पटना एक्सप्रेस के मंगलवार सुबह करीब छह बजे टूंडला स्टेशन पर पहुंचते ही एक युवक ट्रेन के पास आया और कोटो निवासी सुभक गुप्ता की पत्नी का पर्स छीनकर भागने लगा। उस समय सुभक कोच के बाहर स्टेशन पर खडे हुए थे। उन्होंने लोगों की मदद से पर्स छीनकर भाग रहे बदमाश को पकड लिया। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम राजेश बाबू बताया है। वह मथुरा पुलिस लाइन में कार्यरत था। मगर उसे पिछले दिनों बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस ने राजेश बाबू को हिरासत में ले लिया है। आगरा कैंट जीआरपी ने सुभक गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।