आगरालीक्स.. आगरा में मिनी लॉक डाउन में पुलिस ने सख्ती कर दी है, बैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही है, डॉक्टरों के भी चालान कर दिए गए। बाजार बंद हैं, शराब की दुकान खुली हैं।
आगरा में शुक्रवार रात 10 बजे से मिनी लॉक डाउन लग गया है, मिनी लॉक डाउन में शनिवार को बाजार बंद रहे। राजा की मंडी, संजय प्लेस, सदर बाजार से लेकर कमला नगर, दयालबाग में दुकानें बंद रहीं।
पुलिस की सख्ती, किए चालान
मिनी लॉक डाउन में पुलिस ने सख्ती कर दी है, जगह जगह चौराहों पर बैरियर लगाए गए हैं, यहां चैकिंग की जा रही है। घर से बाहर निकलने वालों से कारण पूछा जा रहा है, इनके चालान भी किए जा रहे हैं। अस्पताल जा रहे डॉक्टर और कर्मचारियों के भी चालान कर दिए गए, इसका आईएमए ने विरोध किया है।
हाईवे पर बेरोकटोक जा रहे वाहन
मिनी लॉक डाउन में चौराहों पर चेकिंग की जा रही है। मगर, हाईवे पर वाहनों को चेक नहीं किया जा रहा है, हाईवे पर वाहन बेरोकटोक जा रहे हैं।
मेडिकल स्टोर और शराब की दुकानें खुली
मिनी लॉक डाउन में बाजार बंद रहे लेकिन शराब की दुकान खुली हैं, शाम को दुकानों पर ग्राहकों की भीड भी रही। कॉलोनियों से लेकर हाईवे के ठेकों पर शाम को भीड बढ गई।