दवा कंपनी नेक्सचर मेडिकेयर के मालिक दयालबाग के कृष्णा बाग के नील कमल अपार्टमेंट निवासी जीवन दत्त शर्मा उर्फ जेडी का ऑफिस न्यू आगरा में श्री टाकीज के पास दया कांप्लेक्स में है। इसके पास ही कर्मयोगी एन्कलेव, कमला नगर निवासी उनके पूर्व पार्टनर शत्रुघ्न दुबे का बी-36 में दफ्तर है। वह अपने ऑफिस से निकले ही थे कि दुबे ने पार्टनरशिप का पुराना विवाद निपटाने के बहाने से फोन करके उन्हें अपने दफ्तर बुला लिया। वहां गुड्डा गुरु, उसका बहनोई और एक अन्य शख्स भी मौजूद था। परिवारीजनों ने बताया कि गुड्डा गुरु के साथ भी जेडी का लेन-देन का विवाद था। दुबे के दफ्तर पहुंचते ही उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं। पुष्पांजलि हॉस्पिटल में डाक्टर ने बताया कि उन्हें गर्दन, सीने और जांघ पर एक एक गोली लगी है। इसके अलावा पेट, सिर और हाथ को छूते हुए गोलियां निकल गईं। पुलिस ने मौके से रिवाल्वर और पिस्टल के छह खोखे बरामद किए हैं।
जब हमलावर भाग गए तो जेडी बाइक सवार की मदद से खुद ही न्यू आगरा थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दुबे को हिरासत में ले लिया गया है। गुड्डा गुरु की तलाश की जा रही है।
Leave a comment