आगरालीक्स …आगरा के सेंट पॉल्स सहित मिशनरी स्कूलों में नर्सरी में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो रही है, इस बार प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। अधिकांश स्कूलों में नर्सरी में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन करना होगा, इसकी हार्ड कॉपी स्कूल में जमा करानी होगी। अक्टूबर से दिसंबर तक सेंट पॉल्र्स चर्च कॉलेज, सेंट क्लेयर्स, सेंट पीटर्स, सेंट पैट्रिक्स, सेंट जॉर्जेज, सेंट कॉनरेडस, सेंट एंथनीज, सेंट फ्रांसिस सहित अधिकांश स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन करवाए जाएंगे।
सेंट पॉल्र्स चर्च कॉलेज में तीन अक्टूबर से आॅनलाइन आवेदन
सेंट पॉल्र्स चर्च कॉलेज, चर्च रोड में एक अप्रैल को चार साल पूरी कर चुके बच्चों का नर्सरी में प्रवेश लिया जाएगा। इसके लिए स्कूल की वेबसाइट पर तीन अक्टूबर सुबह आठ बजे से चार अक्टूबर रात आठ बजे तक आॅनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें
http://www.stpaulsagra.org/pdf/ADNOTICE2019-20.pdf