मथुरा में घटना कोतवाली क्षेत्र की बंगालीघाट चौकी के गोपालपुरा में आज सुबह हुई। ठेला लगाकर परिवार का भरण-पोषण करने वाले व्यक्ति की 12 वर्षीय बेटी आर्यसमाज स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ती है। गोपालपुरा की ही गली के 6 युवक आए दिन उससे राह चलते छेडख़ानी करते थे। पानी लेने या दुकान से सामान लेने जाने के दौरान भी ये युवक एक माह से लगातार छेडख़ानी और अश्लील छींटाकशी कर परेशान कर रहे थे। आज सुबह भी बालिका गली के नलकूप पर पानी भरने गई, तो आरोपियों ने रास्ते में छेडख़ानी की। बालिका के शिकायत करने पर उसकी मां आरोपियों के घर उनकी करतूत की शिकायत करने गई तो आरोपी युवकों के परिजनों ने मुंह बंद रखने की धमकी देकर भगा दिया। इस पर बालिका के पिता आरोपियों के घर शिकायत करने गए तो आरोपियों के परिजनों ने उनसे हाथापाई कर दी। आरोपी युवकों की मनमानी और पिता से अभद्रता पर आहत बालिका ने थोड़ी देर बाद घर में रखा मिट्टी का तेल अपने ऊपर उड़ेलकर आग लगा ली। लपटें उठने पर चीखने- चिल्लाने लगी तो परिजन किसी तरह आग बुझाकर उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां मजिस्ट्रेट ने उसके बयान दर्ज किए। एसएसपी मंजिल सैनी ने भी बालिका से मुलाकात कर परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिया। पिता ने गली गोपालपुरा निवासी इकबाल, लाला, सुमित, आकाश के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि
Leave a comment