More than 100 women including children and elderly got health benefits in Agra on Camp…#agranews
आगरालीक्स…(9 November 2021 Agra News) आगरा में 100 से अधिक महिलाओं समेत बच्चों और बुजुर्गों को मिला स्वास्थ्य लाभ. रोटरी क्लब आगरा ग्रेस के निशुल्क हैल्थ कैम्प में कियागया जांच और उपचार
इस्कॉन मंदिर में लगा कैम्प
रोटरी क्लब आगरा ग्रेस ने रोटरी क्लब ताज सिटी, उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल, स्मृति और एमक्योर के सहयोग से तीसरा निःशुल्क चिकित्सा शिविर पथौली स्थित इस्कॉन मंदिर में आयोजित किया। इसमें 100 से अधिक महिलाओं, 40 बच्चों और 25 बुजुर्गों को स्वास्थ्य लाभ मिला।
रोटरी क्लब आगरा ग्रेस कीं अध्यक्ष डॉ जयदीप मल्होत्रा ने बताया कि क्लब द्वारा एक अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं का स्वास्थ्य देखा जा रहा है, किशोरियों को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास है। उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि महिलाओं के लिए यह तीसरा वृहद स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण, जांच एवं निदान शिविर मंगलवार को आयोजित किया गया। शिविर में इस बार हड्डियों की जांच और उपचार पर जोर था। महिलाओं सहित बुजुर्गो की बीएमडी, बीएमआई, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर आदि जांचें निशुल्क की गईं। इसके अलावा दवाएं भी निशुल्क प्रदान की गईं।
महिलाओं को बताए योग के फायदे
रोटरी क्लब ग्रेस की ओर से डॉ जयदीप मल्होत्रा, डॉ नीतू चौधरी, सबिता जैन, मयूरी मित्तल ने ग्रामीण महिलाओं को योग के फायदे बताए। बताया कि महिलाओं और किशोरियों के हैल्थ कार्ड बनाए गए हैं। इनसे वे आगे भी रियायती दरों पर इलाज पा सकेंगी। शिविर में डॉ जयदीप और डॉ नरेंद्र के अलावा डॉ विशाल गुप्ता, डॉ आकांक्षा गुप्ता अरोरा, डॉ विनीत जैन, डॉ ऋचा ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के राजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह शिविर हर माह की नौ तारीख को आयोजित किया जाता है।