Agra News: Sergeant Rigul Sharma of Agra College honored with
Rangbharni Ekadashi: Flowers rained with color and gulal in the city of Kanha, 50 thousand devotees played Holi in Banke Bihari temple
मथुरालीक्स…कान्हा की नगरी रंगभरनी एकादशी पर रंग-गुलाल संगफूलों की बारिश। लाखों श्रद्धालु उमड़े। सांसद एवं अभिनेत्री हेमामालिनी ने खेली होली। देखें फोटो
जन्मस्थान पर बिखरी सतरंगी छटा

रंगभरनी एकादशी पर आज कान्हा की नगरी मथुरा में जमकर होली खेली गई। श्रीकृष्ण जन्म स्थान समेत तमाम स्थानों पर दिनभर होली के रंग बरसते रहे।
बांके बिहारी के मंदिर में बही भक्ति की बयार

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं जमकर होली खेली।

हर कोई कान्हा के रंग में रंगा
लोग रंगों में सराबोर नजर आ रहे थे। चारों ओर गुलाल और रंग उड़ता नजर आ रहा था, कोई ऐसा शख्स नजर नहीं था जो रंगा न हो।