आगरालीक्स…मुड़िया पूर्णिमा मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब. गिरिराज जी की परिक्रमा के लिए पहुंचा भक्तों का रेला…देखें फोटोज
मुड़िया पूर्णिमा मेला अब अपने चरम पर पहुंच गया है. भक्तों का रेला गिरिराज जी महाराज की परिक्रमा के लिए पहुंच गया है. लाखों की संख्या में भक्त गोवर्धन महाराज की परिक्रमा लगा रहे हैं. गिरिरिाज महाराज की परिक्रमा के साथ—साथ श्रद्धालुओं ने गिरिराज पर दूध चढ़ाया तो मानसी गंगा में लगे फव्वारों के नीचे स्नान व आचमन कर धार्मिक परंपरा का निर्वाह किया.मौसम भी अपने रंग बदल रहा है. कभी धूप तो कभी उमस तो कभी हलकी बारिश की फुहारें, लेकिन एक चीज है जो इसमें नहीं बदली और वो है श्रद्धालुओं का उत्साह.