आगरालीक्स.. आगरा में नगर निगम ने 25 रैंप और 46 टिनशेड ढहा दिए, पालीथिन में सब्जी बेचने पर दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला।
आगरा में नगर निगम के प्रवर्तन दल ने शुक्रवार को राम नगर पुलिया से लेकर बोदला चौराहा तक, सुलहकुल नगर से मारुति एस्टेट ओर अमर विहार कालोनी तक अतिक्रमण अभियान चलाया। 25 रैंप और 46 टिनशेड ढहा दिए। अतिक्रमण करने वालों से 71 हजार रुपये शमन शुल्क वसूला गया।
पॉलीथिन में सब्जी बेचने पर दो हजार रुपये जुर्माना
इसके साथ ही पॉलीथिन में सब्जी बेचने पर नगर निगम ने जुर्माना लगाया, आवास विकास कालोनी में पॉलीथिन में सब्जी बेचने पर दो हजार रुपये जुर्माना लगाया। वहीं, बोदला चौराहे पर 10 किलोग्राम पॉलीथिन और प्लास्टिक बरामद करने के साथ 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।