NEET PG 2024 on 11th August in 170 Cities
नईदिल्लीलीक्स… नीट पीजी 2024 के लिए निजी केंद्रों पर परीक्षा नहीं होगी, 11 अगस्त को नीट पीजी आयोजित की जाएगी। ( NEET PG 2024 on 11th August in 170 Cities )
देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस में प्रवेश के लिए नीट पीजी 2024 का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड द्वारा तकनीकी साझेदार टीसीएस के साथ आयोजित की जा रही पीरक्षा को लेकर सख्त इंतजाम किए गए हैं।
दो पाली में होगी परीक्षा
11 अगस्त को 170 शहरों में 416 परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में नीट पीजी आयोजित की जाएगी। 2.28 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।