आगरालीक्स……. नेपाल में आए भूकंप के बाद आगरा के लोगो ने मदद को हाथ आगे बढाए, राहत सामग्री भेजने के साथ डॉक्टरों ने नेपाल जाकर इलाज किया, इस सबके बीच कुछ लोेग युवतियों की मजबूरी को लाभ उठाकर उन्हें नौकरी दिलवाने के लिए आगरा ले आए, यहां कश्मीरी बाजार में देह व्यापार के लिए उनके शरीर की बोली लगा दी गई। आगरा में कश्मीरी बाजार के वेश्यालयों पर पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई की, यहां से मुक्ति कराई गर्इ् युवतियों के खुलासे से पुलिस प्रशासन के होश उडे हुए है। दिल्ली की संस्था ने थाना छत्ता पुलिस को कश्मीरी बाजार के कोठे में युवतियों को बंधक बनाकर देह व्यापार कराने की सूचना दी थी। इस पर पुलिस टीम ने कोठोें में छापा मारा, इससे भगदड मच गई। पुलिस को छापे में 10 युवतियों के साथ कुछ युवक भी आपत्तिजनक स्थिति में मिले हैं। यहां से मुक्त कराई गई तीन युवतियां नेपाल की हैं। उनका कहना है कि भूकंप से उनका घर और कारोबार खत्म हो गया। ऐसे में आगरा में नौकरी दिलवाने के नाम पर युवक उन्हें ले आया। यहां कोठा संचालिका मीना, रूपा तमांग और किरन तमांग को बेच दिया। वे देह व्यापार कराने के लिए दबाव बना रहे थे। यही नहीं, इन युवतियों को ग्राहकों को बेचने की तैयारी थी। पुलिस ने चार युवतियों को कोठे में बनाए गए तहखाने से मुक्त कराया है। सीओ छत्ता बीएस त्यागी ने बताया कि तीनो कोठा संचालिकाओं को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, 10 युवतियां मुक्त कराई गई हैं।
Leave a comment