आगरालीक्स… आगरा में नन्हीं परी को पॉलीथिन में बंद कर मरने के लिए खेत में फेंक दिया, नवजात बेटी की रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग आ गए, बच्ची को गोद लेने वालों की लाइन लगी है, उसे एसएन में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है।
आगरा के ताजगंज क्षेत्र के देवरी रोड स्थित सैमरी गांव में सड़क किनारे तंबू में एक परिवार रहता है। रविवार सुबह तंबू के पीछे खेत में एक पॉलिथीन पड़ी हुई थी, उससे रोने की आवाज आ रही थी। पॉलिथीन बंद भी थी। यह देखकर तंबू में रहने वाला परिवार पहुंच गया। उन्होंने पॉलिथीन खोलकर देखी तो बच्ची रो रही थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्ची को पैदा होने के कुछ देर बाद ही यहां लाकर फेंका गया है। बच्ची का शरीर गीला था। पॉलिथीन में रहने की वजह से उसको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। कुछ ही देर में ग्रामीण जुट गए। महिलाओं ने बच्ची को गोद में ले लिया। अंगोछा लाकर उसे पोंछा और उसे दुलार किया। पुलिस ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बेटी को गोद लेने वालों की लाइन लगी हुई है।
पॉलीथिन में मिला था नवजात बेटा
एक सप्ताह पहले आगरा के लोहामंडी में पॉलीथिन में नवजात बेटा मिला था, वह अभी एसएन में भर्ती है, उसका इलाज चल रहा है।