नईदिल्लीलीक्स… दिल्ली के डिप्टी सीएम का आरोप- भाजपा का केस वापस करने के लिए पार्टी में शामिल होने का ऑफर। किसानों की महापंचायत पर नाकेबंदी। तुर्की में हादसे में 34 मरे।
सीबीआई और ईडी के केस वापस हो जाएंगेः सिसौदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसने ऑफर दिया है कि आप तोड़कर भाजपा में आ जाओ सीबीआई, ईडी के केस बंद करा दिए जाएंगे।
महाराणा प्रताप का वंशज हूं, झुकूंगा नहीं
सिसौदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा को मेरा जवाब है कि मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टचारियों और षड्यंत्रकारियों के आगे नहीं झुकूंगा। इसके बाद वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ गुजरात के दौरे पर रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह दो दिन गुजरात के दौरे पर रहेंगे। गुजरात की जनता चाहती है कि केजरीवाल को मौका दिया जाए।
दिल्ली की सीमाओं पर चौकसी, जंतर-मंतर पर बेरीकेडिंग तोड़ी
किसानों की महापंचायत को देखते हुए दिल्ली की सभी सीमाओं पर चौकसी कड़ी कर दी गई है। जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे किसानों ने बेरीकेडिंग गिरा दी है। गाजीपुर बार्डर पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा बुलाई गई महापंचायत को देखते हुए दिल्ली में सीमाओं पर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है, जिससे जाम के हालात हो गए हैं।
तुर्की में राहत कार्य में जुटे लोगों को बेकाबू बस ने रौंदा
तुर्की के गजियानताप शहर में कार पलटने पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे लोगों को बेकाबू बस ने रौंद दिया। हादसे में 34 लोगों की मौत हो गई।
हादसे में तीस लोग घायल भी हुए
बस के रौंदने से 30 के लोग घायल हो गए। कार हादसे के शिकार लोगों को पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस में पहुंचा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बस लोगों को रौंदते हुए निकल गई। हादसे का वीडियो भी वायरल हो रहा है।