News @ 2 pm on 16th may-2024
नईदिल्लीलीक्स.. राष्ट्रपति व पीएम की सुरक्षा में चूक का खुलासा। मैनपुरी में नवजात की धूप दिखाने में मौत, अस्पताल में हंगामा सहित प्रमुख खबरें..
अयोध्या में राष्ट्रपति और पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, वीवीआईपी ड्यूटी पर था फर्जी डॉक्टर
अयोध्या में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का एक मई को आगमन हुआ था। इसके बाद पांच मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रामलला का दर्शन और रोड शो किया था। इन दोनों अति विशिष्ट जनों की सुरक्षा में बड़ी चूक अब सामने आयी है। उनकी चिकित्सा ड्यूटी फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी हथियाने वाला चिकित्सक करता रहा। इसकी पूरी जिम्मेदारी ज्वाइनिंग कराने वाले अधिकारी की मानी जा रही है, जिन्होंने डिग्रियों का बगैर परीक्षण कराए ही तैनाती दे दी। प्रकरण ने तूल पकड़ा तो संदिग्ध फर्जी चिकित्सक सीएमएस को त्यागपत्र सौंप कर गायब हो गया।
सुनील छेत्री का फुटबॉल से संन्यास लेने का ऐलान
भारतीय फ़ुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। सुनील छेत्री 6 जून को कुवैत के ख़िलाफ़ भारत के लिए अपना आख़िरी मैच खेलेंगे। उन्होंने अपने एक्स हैंडिल पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
मदरसे में धमाका, मौलाना की मौत, बच्चा घायल
बिहार के सारण छपरा के गरखा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर में मदरसे के परिसर में आज तड़के जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए। इस घटना में इस घटना में एक बच्चा और मौलाना घायल होने की सूचना है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मौलाना इमामुद्दीन की इलाज के दौरान मौत होने की सूचना आ रही है।
मैनपुरी में डॉक्टर ने नवजात को धूप दिखाने को कहा
मैनपुरी के घिरोऱ थाना क्षेत्र के गांव भुगाई में एक नवजात बच्ची की धूप दिखाने के चक्कर में मौत हो गई। हुआ यूं की रीता पत्नी विमलेश ने पांच दिन पूर्व ऑपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया था। छुट्टी के बाद डाक्टर ने नवजात को थोड़ी देर धूप दिखा देने को कहा था।
नवजात को आधा घंटा धूप में छोड़ा तो चली गई जान
बताया जाता है कि परिजनों ने नवजात को सुबह साढ़े 11 बजे धूप में लिटा दिया और करीब आधा घंटे बाद तेज धूप से उठाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप डाक्टरों ने कहा था धूप दिखाने को, स्टाफ अस्पताल छोड़कर भागा
परिजनों का आरोप है कि डाक्टरों के कहने पर नवजात को धूप दिखाई थी, वह शव को लेकर नर्सिंग होम पहुंचे तो स्टाफ वहां से भाग गया।