नईदिल्लीलीक्स…। देश में ओमिक्रॉन का खतरा और बढ़ा। कोलकाता नगर निगम में टीएमसी को बहुमत। साथ में प्रमुख खबरें।
ओमिक्रॉन के केस 200 तक पहुंचे
देश में ओमिक्रॉन का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की संख्या 200 तक पहुंच गई है। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य दिल्ली और महाराष्ट्र है, जहां केसों की संख्या 54-54 तक पहुंच गई है। इसमे खतरे की बात यह है कि पहले सौ मामले 15 दिन में मिले थे, जबकि अगले सौ मामले पांच दिन में ही बढ़ गए। वहीं नीति आयोग के सदस्य डा, वीके पाल ने कहा है कि अगर मामले नहीं रुके तो यह बहुत तेजी से बढ़ सकते हैं।
कोलकाता नगर निगम चुनाव में टीएमसी को बहुमत
कोलकाता नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस, लेफ्ट और भाजपा का पत्ता साफ हो गया है। 144 सीटों की गणना में टीएमसी को सीधा बहुमत मिलता दिख रहा है। 23 दिसंबर को जीतकर आए सदस्यों द्वारा बैठक कर मेयर का चुनाव किया जाएगा। वहीं सीएम ममता बनर्जी परिवार के तीन सदस्य जीत गए हैं, जिसमें उनके भाई की पत्नी भी शामिल हैं।
कंक्रीट में दबाकर रखा था लूट का माल
बिहार पुलिस ने हाजीपुर ज्वैलरी शॉप से हुई डेढ़ करोड़ रुपये की लूट का खुलासा किया है। बदमाशों ने जिस तरह से चोरी की वह तो तरीका था ही साथ ही उन्होंने चोरी गए माल को मिट्टी में दबाकर कंक्रीट से दबवा दिया लेकिन पुलिस ने चोरों से सख्ती से पूछताछ कर उसका खुलासा कर तीन किलो सोने-चांदी के जेवर बरामद किए हैं।
अमेरिका में ओमिक्रॉन से पहली मौत
अमेरिका में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। टेक्सास से ओमिक्रॉन से मौत का पहला मामला दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस व्यक्ति ने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई थी। अमेरिका में इस वेरिएँट से पीड़ित लोगो की संखअया लगातार बढ़ती जा रही है।