आगरालीक्स (25अक्टूबर)…। आगरा शहर में त्योहार के मौके पर आप घऱ से निकल रहे हैं तो रूट डायवर्जन का ध्यान रखें। कई स्थानों पर काम के चलते रास्ते बंद कर दिए गए हैं। साथ ही अब तक की देश-दुनिया की अभी तक की खबरें।
एमपी में एक और कांग्रेसी विधायक का इस्तीफा
मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले कांग्रेस के एक और विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। दमोह से कांग्रेस के विधायक राहुल सिंह ने आज विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है। प्रोटेम इस्पीकर के अनुसार राहुल सिंह दो दिन पहले भी उनसे मिले थे तथा अपना इस्तीफा देने का अपना फैसला सुनाया था, उस वक्त शर्मा ने राहुल को दो दिन विचार करने का समय दिया था।
दौड़ लगा रहे पांच युवकों को कुचला
उत्तर प्रदेश के बदायूं में आज सुबह फौज में नौकरी के लिए दौड़ लगा रहे पांच युवकों को एक लग्जरी कार ने कुचल दिया, जिससे पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को घायलावस्था में जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस बीच सूचना के बावजूद देर से पहुंची पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने रास्ता जाम कर दिया। पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
कोरोना संक्रमण में और कमी
पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी आई है, जबकि इस वायरस को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक 50,129 नए संक्रमितों तथा 578 नई मौतों की खबर है। देश में संक्रमितों की कुल संख्या 7864,811 हो गई है, जबकि अब तक 1,18,534 लोगों की इस वायरस से अब तक मौत हो गई है। 62,077 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं। अब तक 70,78,123 लोग ठीक हो चुके हैं।
सैनिकों के लिए एक दिया जलाएः मोदी
हर माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम में आज विजयदशमी की प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा देशवासी मर्यादा और संयम से विजयदशमी मना रहे हैं। ऐसे में विजय मिलना सुनिश्चित है। उन्होंने दशहरा को संकटों पर धैर्य की विजय का पर्व भी बताया।
उन्होंने कहा कि पहले दशहरे पर बड़े बड़े मेले लगते थे। लेकिन इस बार उनका स्वरूप अलग है। नवरात्र पर भी बड़े बड़े पंडाल सजते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। आगे भी कई त्योहार आने है, हमें उन्हें भी संयम और धैर्य के साथ मनाना है।
कार्यों के चलते रूट डायवर्जन
आगरालीक्स.. आगरा में कई स्थानों पर कार्यों के चलते रास्तों पर रूट डायवर्जन किया गया है। पंचकुइयां चौराहे से कोठी मीना बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर रेलवे के ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के कारण रास्ता शाहगंज चौराहे से होकर अथवा लोहामंडी से रूट डायवर्जन किया है। इसी प्रकार वाटर वर्क्स से जीवनी मंडी का रास्ता बंद होने से रूट डायवर्जन किया गया है। अब ताजगंज की ओर जाने वालों के लिए गंगाजल पेयजल की लाइन डाले जाने के कारण शाहजहां गार्डन की ओर जाने वाला मार्ग बंद किया है।