नईदिल्लीलीक्स.. (News brief till 2 pm)। यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर लग सकती है रोक। छत्तीसगढ़ में बारूद फैक्ट्री में विस्फोट से 10 के मरने की आशंका। मतदान कहीं तेज तो कहीं धीमा। साथ में प्रमुख खबरें
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में फैक्ट्री में हुआ विस्फोट
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में स्थित एक बारूद फैक्टरी में शनिवार को सुबह जोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके में 10 लोगों की मौत की सूचना है। कई अन्य के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि अभी तक किसी के भी मारे जाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
साक्षी मलिक महाकाल की शरण में पहुंची
भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने आज उज्जैन में महाकाल की शरण में पहुंची, उन्होंने वहां दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ सत्यव्रत कादियान भी रहे। महाकाल भगवान के दर्शन के साथ पूजन पुरोहित शैलेन्द्र शर्मा ने करवाया।
यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर- ट्राली के संचालन पर नोटिस
यमुना एक्सप्रेसवे पर पिछले दिनों हुए हादसे के बाद प्राधिकरण ने कंपनी को नोटिस भेजकर ट्रैक्टर-ट्राली समेत अन्य भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। एक्सप्रेसवे पर ट्रैक्टर-ट्राली से कार सवार मां-बेटी की जान बाल-बाल बची। सूचना पर एक्सप्रेसवे की टीम ने दोनों को क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया।
मतदान में कहीं तेजी तो कही गर्मी का असर
यूपी की 14 सीटों सहित देश की 58 सीटों पर चल रहे मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों पर झड़प हुई है। मतदान कही तेज तो कहीं धीमा चल रहा है। दिल्ली में दोपहर एक बजे तक 39.13 प्रतिशत वोट पड़े थे। यूपी में भी सुबह के समय तेजी से वोट पड़े बाद में तेजी आ गई। यूपी में दोपहर एक बजे तक 38 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।
यूपी की सीटों पर सुबह नौ बजे तक का मतदान प्रतिशत
प्रयागराज 9.37 प्रतिशत,
अंबेडकर नगर 14.61%
आजमगढ़ 14.17%
बस्ती 14.26%
भदोही 12.84 प्रतिशत
डुमरियागंज 13.38 प्रतिशत
जौनपुर 12.91%
लालगंज 10.95%
मछली शहर 13.33 प्रतिशत
फूलपुर 7.45 प्रतिशत
प्रतापगढ़ 12.89 प्रतिशत
संत कबीर नगर 12.73 प्रतिशत
श्रावस्ती 9.95 प्रतिशत
सुलतानपुर 14.11%
20 मिनट लाइन में लगे, निराश हो लौटे घर, विदेश मंत्री जयशंकर को मिला सबसे पहले वोट डालने का सर्टिफिकेट
विदेश मंत्री वोट डालने के लिए दो मतदान केंद्रों पर भटके, लाइन में भी लगे, बाद में पत्नी संग किया मतदान विदेश मंत्री एस जयशंकर वोटिंग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे और लाइन में लगकर करीब 20 मिनट तक अपनी बारी का इंतजार किया। इसके बाद जब विदेश मंत्री की बारी आई तो पता चला कि उनका वोटर लिस्ट में नाम ही नहीं है। यह पता चलने के बाद उन्हें पोलिंग बूथ से घर लौटना पड़ा। मतदान केंद्र पर विदेश मंत्री को जानकारी मिली कि वोटिंग के लिए उन्हें दूसरे केंद्र पर जाना पड़ेगा। वह तुगलक लेन के अटल आदर्श विद्यालय में वोट डालने के लिए पत्नी के साथ पहुंचे थे। मगर दोनों का नाम सूची में नहीं था। इसके बाद उन्होंने दूसरे मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। इस दौरान जिला चुनाव ऑफिस की तरफ से पहले पुरुष मतदाता होने का सर्टिफिकेट भी दिया गया