नोएडालीक्स …..फैशन शो में मॉडल पर गिरा लाइटिंग ट्रस, महिला मॉडल की मौत, आगरा का मॉडल गंभीर घायल। स्टूडियो मैनेजर सहित तीन हिरासत में।
नोएडा में फिल्म सिटी स्थित लक्ष्मी स्टूडियो में रविवार को मॉडल शो आयोजित किया गया। रैंप पर लाइट के लिए लोहे का जालीनुमा खंभा जिसे लाइटिंग ट्रस कहते हैं लगाया गया था। एक के बाद एक मॉडल रैंप पर कैटवॉक कर कर रहे थे।
महिला मॉडल की मौत, आगरा का मॉडल घायल
रैंप पर कैटवॉक करने के लिए फ्लोरा हाउसिंग सोसाइटी निवासी 24 साल की मॉडल वंशिका चोपड़ा पहुंची, उनके पीछे आगरा के गोपालपुरा ग्वालियर रोड निवासी 35 साल के मॉडल बॉबी राज रैंप पर आ रहे थे। इसी दौरान रैंप पर लगा लाइटिंग ट्रस गिर गया, भारी भरकम लाइटिंग ट्रस महिला मॉडल पर गिरा, उनकी मौत हो गई। जबकि पीछे आ रहे बॉबी राज के सिर के साथ ही कई जगह चोट आई है। उन्हें कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
हिरासत में लिया गया
हादसे के बाद शो रूकवा दिया गया। पुलिस ने स्टूडियो मैनेजर, शो के आयोजक और लाइटिंग ट्रस लगाने वाले ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है।