Noida News: Youth Couple commits suicide after Last stage cancer diagnose
नोएडालीक्स ….कैंसर से लड़ने के बजाय उसे जिंदगी का अंत समझ एक युवा दंपती ने एक साथ सुसाइड कर ली। गले में खराब रहने पर पति की जांच में गले में कैंसर निकला, सुसाइड नोट में लिखा।

नोएडा के सेक्टर 22 में अरुण सिंह 31 साल अपनी पत्नी शशि कला 29 साल के साथ रह रहे थे। अरुण सिंह नोएडा के सेक्टर 62 में एक कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे। उन्हें कई महीने से गले में खराश की समस्या थी, उसका इलाज भी कराया लेकिन ठीक नहीं हुआ।
जांच में गले में अंतिम स्टेज का निकला कैंसर
गले में खराश ठीक न होने पर उन्होंने जांच कराई, कई तरह की जांच हुई। इसमें गले में अंतिम स्टेज के कैंसर की पुष्टि हुई। यह जानकारी होते ही अरुण सिंह और शशि कला तनाव में आ गए।
तीन साल पहले हुई थी शादी
मूलरूप से सोनभद्र जिले के रहने वाले अरुण सिंह की तीन साल पहले शशिकला से शादी हुई थी। पति के गले में अंतिम स्टेज के कैंसर की जानकारी होने पर तनाव में आ गईं।
सुसाइड नोट भी छोड़ा
29 अप्रैल को अरुण सिंह के परिजनों ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। उन्होंने कंपनी में फोन किया तो बताया गया कि वे आज आए नहीं हैं, पुलिस के साथ परिजन घर पहुंचे। गेट अंदर से बंद था, उसे तोड़ा गया, पंखे पर पति पत्नी के शव लटके हुए थे। मौके से मिले सुसाइड नोट में शशिकला ने लिखा है कि पति को गले में अंतिम स्टेज का कैंसर था इसलिए दोनों जान दे रहे हैं।