नईदिल्लीलीक्स(29th September 2021)…अब उत्तराखंड में चीनी सैनिकों ने की घुसपैठ. पांच किलोमीटर तक अंदर घुसे सैनिक. पुलि को किया ध्वस्त.
चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लद्दाख के पूर्वी भाग में घुसपैठ की कोशिश के बाद अब चीनी सेना ने उत्तराखंड में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है।

समाचार एजेंसियों ने खबर दी है कि चीनी सेना के 100 से ज्यादा जवान सीमा लांघ कर भारत में घुस आए हैं। उत्तराखंड के बाराहोती में घुसे इन चीनी सैनिकों ने इंफ्रास्ट्रक्चर को काफी नुकसान पहुंचाया है।
पांच किलोमीटर तक अंदर घुसे चीनी सैनिक
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, बीती 30 अगस्त को चीनी सेना भारतीय क्षेत्र में पांच किलोमीटर तक अंदर घुस आई थीं। इन चीनी सैनिकों के पास 50 घोड़े भी थे। हालांकि ये सैनिक कुछ ही घंटों में लौट गए थे लेकिन लौटने से पहले इन्होंने इस क्षेत्र में स्थित एक पुल को ध्वस्त कर दिया।
2018 में कई बार की थी घुसपैठ
बता दें कि इस क्षेत्र में सीमा की सुरक्षा के लिए आईटीबीपी के जवान तैनात हैं। दोनों देशों की सीमाओं के बारे में अस्पष्टता होेने के कारण बाराहोती में सीमा के उल्लंघन की घटनाएं होती हैं। 2018 में भी चीनी सैनिकों ने इस क्षेत्र में कई बार घुसपैठ की थी।