आगरालीक्स….(25 June 2021 Agra News) आगरा में ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर बनेगा ग्रेटर आगरा. अंतर्राष्ट्रीय स्तर की मिलेंगी सुविधाएं. पढ़ें कहां बनेगा ग्रेटर आगरा, 612 हेक्टेयर जमीन चिन्हित…पढ़ें पूरी खबर
रहनकलां—रायपुर में बनेगा ग्रेटर आगरा
आगराइट्स के लिए बढ़िया खर आई है. आगरा में अब जल्द ही नया यानी ग्रेटर आगरा भी होगा. ये ग्रेटर आगरा ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर बनाया जाएगा. इसके लिए 612 हेक्टेयर जमीन को खरीदा जाएगा. शुक्रवार को कमिश्नरी में हुई आवास विकास प्राधिकरण की 134वीं बोर्ड मीटिंग में इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है. कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बोर्ड मीटिंग में एडीए ने कई प्रस्तावों को रखा जिनमें एक ग्रेटर आगरा का भी था. एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पैंसिया के अनुसार आवास विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर आगरा के लिए अब रहनकलां और रायपुर में 612 हेक्टेयर जमीन खरीदने का प्रस्ताव दिया गया था जिसे पारित कर दिया गया है. ग्रेटर आगरा के लिए लोन लिया जाएगा और किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा दिया जाएगा.
- मीटिंग में इस पर हुआ फैसला
- एडीए की संपत्तियों के करीब 414 करोड़ के बकायेदारों से 250 करोड़ वसूले जाएंगे. ये वसूली आने वाले कुछ माह के अंदर ही की जाएगी
- घर खरीदने में समय से पेमेंट करने वालों को छूट मिलेगी, यानी अब जो लोग मकान या प्लॉट खरीदते हैं और दो महीने के अंदर रकम का भुगतान कर देंगे तो उन्हें कुल कीमत के 75 प्रतिशत पर मकान पर 5 और प्लॉट पर 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
- अब से 300 वर्ग मीटर या फिर इससे अधिक के भूखंड पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम होना अनिवार्य होगा.
- 300 से 500 वर्ग मीटर पर 50 हजार, 500 से एक हजार वर्ग मीटर पर एक लाख, एक हजार वर्ग मीटर से अधिक पर दो लाख रुपये की सिक्योरिटी मनी एडीए में जमा होती है. एडीए बोर्ड में सिक्योरिटी मनी को बढ़ाकर डेढ़ लाख, ढाई लाख और साढ़े चार लाख रुपये किया जाएगा.