आगरालीक्स… (20 August 2021 Agra News) आगरा कोरोना संक्रमण से मुक्ति की ओर. फिर से हालात सामान्य हो रहे हैं. प्रदेश के ये 15 जिले कोरोना से मुक्त हो चुके हैं. जानिए अब यूपी में कितने है कोरोना मरीज
आगरा में कोरोना के 5 मरीज
आगरा में कोरोना के केस लगभग समाप्ति की ओर है. शुक्रवार को आगरा में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है. हालात सामान्य होते जा रहे हैं. अब तो प्रदेश सरकार ने रविवार की बंदी को भी समाप्त करने के आदेश दे दिए हैं. बाजार हर दिन खुलेंगे. रात की पाबंदी अभी जारी रहेगी जो कि रात दस बजे से सुबह 6 बजे तक हर रोज रहेगी. शुक्रवार को अगारा आगरा में पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है. इस दौरान 5439 लोगों की जांच की गई. बता दें कि #Agra में अबतक 25739 #Covid19 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से से 25276 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. आगरा में कोरोना से अब तक 458 लोगों की मौतें हो चुकी हैं. वर्तमान में कुल 5 कोरोना के सक्रिय मरीज आगरा में हैं.
15 जिले कोरोना से हुए मुक्त
इधर प्रदेश में भी कोरोना के केस धीरे—धीरे कम हो रहे हैं. स्थिति ठीक होती जा रही है. शासन के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के 15 जिले कोरोना से मुक्त हो चुके हैं. अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बस्ती, देवरिया, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती और शामली में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है।
यूपी में अब इतने हैं कोरोना के मरीज
सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में औसतन प्रतिदिन 2.50 लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में हुई 2,33,350 सैंपल की टेस्टिंग में 58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 17 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 408 रह गई है. प्रदेश में अब तक 7.01 करोड़ से अधिक कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है. साथ ही 6.24 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं.