आगरालीक्स…(8 September 2021 Agra News) आगरा के स्कूलों में पीटीएम शुरू हो गई है. बच्चे के नंबर दिखाने से पहले कर रहे पूरी फीस भरने की मांग…
फीस को लेकर पेरेंट्स पर दबाव
आगरा सहित पूरे प्रदेश में सभी क्लास के बच्चों की पढ़ाई अब आफलाइन यानी स्कूल में शुरू हो गई है. सरकार के आदेश के बाद से एक सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे भी स्कूल जाने लगे हैं. ऐसे में अब निजी स्कूलों द्वारा भी पेरेंट्स को पूरी फीस जमा करने के लिए कहा जाने लगा है. इसके लिए सकूलों से मैसेज भी आ रहे हैं. वहीं अब स्कूलों में पेरेंट्स—टीचर्स मीटिंग भी शुरू हो गई है. पेरेंट्स का कहना है कि पीटीएम में उनसे फीस पूरी भरने की बात कही जा रही है. फीस न भरने पर बच्चों के टेस्ट में आने वाले नंबर भी नहीं दिखाए जा रहे हैं. हालांकि पेरेंट्स का कहना है कि हम लोग फीस जमा करना चाहते हैं लेकिन एक साथ फीस जमा करने में दिक्कत आ रही है. एग्जाम से पहले फीस क्लियर करने की बात कही जा रही है.
क्या हैं शासन के आदेश
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा इस साल भी निजी स्कूलों को बच्चों की फीस न बढ़ाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं. स्कूलों द्वारा पिछले सत्र में ली गई फीस के आधार पर ही बच्चों की फीस ली जा रही है. इसके अलावा अन्य कोई चार्ज भी नहीं लिए जाने के आदेश हैं.
स्कूलों में बढ़ी रौनक
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल से बच्चों की पढ़ाई आनलाइन ही हो रही है. इस साल फरवरी और मार्च में कोरोना के केस कम होने पर बच्चों की पढ़ाई स्कूल में शुरू करने के आदेश पारित हुए थे लेकिन एग्जाम के बाद और नए सत्र से पहले कोरोना की दूसरी लहर तेजी से आई जिसके बाद बच्चों की पढ़ाई नए सत्र की फिर से आनलाइन ही चलने लगे. अगस्त में कोरोना के केस कम होने पर सरकार द्वारा 16 अगस्त से कक्षा 9 से 12 और 23 अगस्त से कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई स्कूलों में शुरू करा दी गई. इसके बाद इसी माह एक सितंबर से कक्षा एक से 5 तक के बच्चों की पढ़ाई भी आफलाइन शुरू की जा चुकी है.