Now the need of blood in Agra will also fulfill the Guru Nanak Naam Leva Samaj#agranews
आगरालीक्स…आगरा में अब रक्त की जरूरत भी पूरी करेगा गुरु नानक नाम लेवा समाज. चेरिटी रेट पर सीटी स्कैनिंग, आक्सीजन के लिए भी करें संपर्क.
नए—नए संकल्पों के साथ जरूरतमंदों की मदद
इस महामारी में सिक्ख समाज गुरु नानक नाम लेवा समाज के साथ नए -नए प्रकल्पों के माध्यम से जरूरत मंदो तक लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित है। इसी उपक्रम में अपने नए प्रयास में शहर के लिए रक्त की जरूरत को देखते हुए समाज के व्यक्तियों के हेल्प लाइन नंबर दिए जो अपनी सेवा समाज को देंगे। वहीं आगरा के प्रसिद्ध योगाचार्य परमजीत सिंह सरना द्वारा हर रविवार को प्रात 8:00 से 9:00 बजे तक अपने Facebook page Paramjit Singh Sarna पर योगा कराया जाएगा जो एक और मन और तन का सामंजस्य बैठाएं. वही दूसरी ओर रोजगार के अवसर प्रदान करेगा.
वहीं अन्य प्रकल्पों आगरा क्षेत्र में
कोई लावारिस जिसके घर में कोई रहा न हो या कोई अर्थी को कंधा देने वाला ना हो उसका अंतिम संस्कार कराया जा सके इसके लिए अवतार सिंह गिल 8630432909.
इसके अलावा गुरु नानक नाम लेवा संगत के सहयोग से कोविड मरीज़ों की सहायतार्थ C T scanning को सरकारी गाइड लाइंस एवं चैरिटी रेट पर डॉ पंकज महेंद्रू के तीनों सेंटर पर 2000 रुपये में करवाने की सुविधा की है। इसके लिए नीचे दिए गए किसी भी नंबर पर संपर्क करना पड़ेगा. एम्बुलेंस का किराया सरकारी गाइड लाइंस के अनुरूप देय है.
इसके अतिरिक्त पूर्व की तरह 24 घंटे लंगर ,राशन एवं चप्पलों की सेवा, रक्त की जरूरत,ऑक्सीजन सिलेंडर, Covid madicine और कॉन्सेन्टरेटर जरूरत मंदो को निशुल्क उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया है.
रक्त के लिए
9837585087 (रघुबीर सिंह जीवन रक्षक)
9917856400 ( महक बत्रा, ब्लडकनेक्ट)
ऑक्सीजन कॉन्सेन्टरेटर
सिक्ख यूथ वेलफेयर आर्गेनाईजेशन एवं खालसा एड् के संयुक्त उपक्रम द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसके लिए 9837177839(परमजीत मक्कड़),
9760025767(अरविंद सिंह चावला) पर.
सिंह वारियर्स आगरा द्वारा निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर के अतिरिक्त कोविद दवाई की किट लिए 8006331777(गगन बत्रा) एवं 9897792003 (सतपाल बत्रा) पर.
राशन सामाग्री के लिए 9719611666(वीर महेंद्रपाल सिंह),9897665006,(रोहित कत्याल) 9837142644 (गुरमीत सिंह सेठी) एवं 9412157417 (बबलू व्यानी), 9359171521(प्रदीप पुरी) पर संपर्क किया जा सकता है।
यह जानकारी समन्वयक बंटी ग्रोवर ने दी. उन्होंने आगे कहा किसी समस्या के लिए उनके नंबर 9319795197 एवं 9897220463 के अतिरिक्त संदीप अरोरा 9412180575 , दलजीत सिंह सेतिया 9837053377, रेणुका डग 9927081818 पर भी संपर्क किया जा सकता है.