इस मामले को अब एनएसयूआई दिल्ली में उठाएगी। मंगलवार को आगरा में आयोजित प्रेसवार्ता में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अमित सिंह के अनुसार तीन अगस्त को एनएसयूआई और कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी जंतर मंतर पर एकत्रित होंगे। यहां से केंद्रीय मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया के दिल्ली स्थित आवास का घेराव करेंगे और आगरा विवि में दिए गए आवास को खाली कराने की मांग करेंगे।
आगरा विवि में केंद्रीय मंत्री की दबंगई
एनएसयूआई के पदाधिकारियों का आरोप है कि केंद्रीय मंत्री के समर्थन उनके मिलने के लिए आगरा विवि में आते हैं, इससे खंदारी परिसर में संचालति मॉडल पब्लिक स्कूल और आवासीय संस्थानों की पढाई पर असर पड रहा है। जब कक्षाएं चल रही होती हैं तब उनके समर्थक नारेबाजी करते हैं। उनके सुरक्षा गार्ड हथियार लेकर घूमते हैं, इससे छात्रों में दहशत रहती है।
Leave a comment