Number of corona patients increased in agra#agranews
आगरालीक्स(31st August 2021 Agra News).. आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा. सीएम ने दिए सख्ती के आदेश. प्रशासन सतर्क.
पांच नए मरीज मिले
आगरा में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रशासन ने मंगलवार को पिछले 24 घंटे के आंकड़े जारी किए। इसके अनुसार, आगरा में पांच नए मरीज चिह्नित किए गए हैं। #Agra में अबतक 25748 #Covid19 मरीजों में से 25282 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। पिछले 24 घन्टे में 4498 सैम्पल लिए गए। इनमें पांच नए मरीज चिन्हित किए गए। इसके अलावा पिछले 24 घन्टे में एक मरीज स्वस्थ हुआ है। इसके बाद अब कुल आठ सक्रिय मरीज हो गए हैं।
सीएम ने सख्ती बरतने के आदेश दिए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम—9 की बैठक में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रात के कफ्र्यू को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। मास्क की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद से ही प्रशासन सतर्क हो गया है।