Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
One Corona Positive found in Agra on 12 August#agranews
आगरालीक्स….(12 August 2021 Agra News) आगरा में अगस्त के महीने में अब तक 11 कोरोना पॉजिटिव मिले तो 9 ठीक भी हुए. गुरुवार को आगरा में कितने कोरोना पॉजिटिव मिले, पढ़िए प्रशासन के आंकड़े
9 कोरोना मरीज हैं इस समय आगरा में
आगरा में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. नाममात्र ही एक्टिव केस आगरा में रह गए हैं. कोरोना के केस कम होने पर सरकार लोगों को राहत देने का भी काम कर रही है. गुरुवार को प्रशासन ने कोरोना का अपडेट जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर 7395 लोगों की कोरोना जांच हुई जिसमें से सिर्फ 1 कोरोना पॉजिटिव मिला है. #Agra में अबतक 25735 #Covid19 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 25268 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक 458 लोगों की कोरोना से आगरा में मौत भी हो चुकी है. इस समय केवल 9 कोरोना मरीजों का इलाज आगरा में चल रहा है. रिकवरी प्रतिशत 98.18 है.
15 लाख के करीब पहुंची जांच
आगरा में कोरोना की जांच में तेजी की जा रही है. प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक आगरा में 1454761 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है.