एंटरटेनमेंटलीक्स…(13 October 2021 News) अभी जेल में ही रहेंगे आर्यन खान. पिता शाहरूख खान ने अब आर्यन की रिहाई के लिए इनपर जताया भरोसा..
सुनवाई कल तक के लिए टली
बॉलीवुड ऐक्टर शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की आज भी बेल को लेकर सुनवाई टल गई.आर्यन को अब एक और रात जेल में बितानी होगी क्योंकि उनकी जमानत अर्जी पर मुंबई अदालत ने गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक जमानत अर्जी पर सुनवाई रोक दी है.नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को विशेष अदालत को बताया कि उनकी जांच से पता चला है कि आर्यन, जो की वर्तमान में मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है, उसे गोवा जाने वाले क्रूज जहाज पर प्रतिबंधित दवाओं की जब्ती के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. साजिश, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के साथ-साथ इसकी खरीद और खपत में भी वह मिल था.जमानत की यह सुनवाई सेशंस कोर्ट में लगभग तीन बजे शुरु हुई थी और लगभग शाम पौने छह बजे तक चली.अब आर्यन खान की जमानत पर अदालत 14 अक्टूबर यानी गुरुवार को अपना फैसला सुनाएगी.
अमित देसाई के हवाले केस
आर्यन खान का केस अब तक सतीश मानशिंदे लड़ रहे थे, लेकिन अब शाहरुख खान ने सीनियर एडवोकेट अमित देसाई को केस के लिए हायर कर लिया है. अमित देसाई 11 अक्टूबर को भी सतीश मानशिंदे के साथ सेशन कोर्ट में देखे गए थे. वे आर्यन की जमानत के लिए पहुंचे हुए थे.