आगरालीक्स.. आगरा जयपुर फ्लाइट से 72 सीटर विमान से एक यात्री आगरा पहुंचा, विमान में एक यात्री को देख एयरलायंस की एयरहोस्टेज सोच में पड गए, खैर
फ्लाइट शुरू हो गई हैं, आगरा जयपुर फ्लाइट भी शुरू हो चुकी है, 25 मई को कोई यात्री ना मिलने से फ्लाइट रदद कर दी गई थी, अब भी बहुत कम यात्री आ रहे हैं। ऐसे में सोमवार सुबह जयपुर से आगरा के लिए फ्लाइट को उडान भरनी थी, एयरलायंस के 72 सीटर विमान में केवल एक यात्री ही आगरा जाने के लिए बैठा। पूरे विमान में एक यात्री को देखकर सभी दंग रह गए, यात्री भी सोच में पड गया, वह अकेला विमान में था। सुबह आठ बजे एलायंस एयर का 72 सीटर विमान जयपुर से उडान भरकर आगरा पहुंचा और आगरा से 9 बजे जयपुर के लिए उडान भरी
आगरा से सात यात्री गए
वहीं, जयपुर से आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर विमान पहुंचा, इसमें जयपुर से आगरा एक यात्री आया था, यात्री के उतरने के बाद सुबह फ्लाइट आगरा से जयपुर के लिए रवाना हुई, इससे सात यात्री आगरा से जयपुर के लिए गए।
फाइल फोटो