आगरालीक्स…(19 July 2021 Agra News) आगरा में आनलाइन किया पिज्जा आर्डर. फोन आया—आरेगैनो शॉर्ट है. मौसम खुशनुमा है. खाने के जमकर आनलाइन आर्डर हो रहे हैं…आने लगी शॉर्टेज
खुशनुमा मौसम में डिशेस का आनंद
आगरा में रविवार को हुई झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहावना है. सोमवार को हल्की रिमझिम बरसात ने इसे और खुशनुमा बना दिया. ऐसे में आगराइट्स खाने की लजीज डिशेस के साथ इस मौसम का आनंद ले रहे हैं. सोमवार को सुबह से ही खाने के आनलाइन् आर्डर धड़ाधड़ किए जा रहे हैं. बच्चों की जहां खाने में अलग फरमाइश पूरी हो रही हैं तो वहीं पत्नियों की पसंद की डिशेस भी आर्डर की जा रही हैं. खाने के आनलाइन आर्डर बढ़ने से आगरा के रेस्टोरेंट्स और फूड स्टॉल्स पर भी रौनक छाई हुई है.
डिमांड बढ़ने पर आने लगी शॉर्टेज
इधर आगरा में सोमवार को आनलाइन खाने के आर्डर बढ़ने से रेस्टोरेंट्स और फूड स्टोर्स पर कई चीजों की शॉटेज् भी आने लगी है. सोमवार को कमला नगर निवासी एक बच्ची परी ने डोमिनोज से पिज्जा आनलाइन आर्डर किया. थोड़ी देर में परी के घर पर फोन आता है कि ओरिगैनो (अजवायन की पत्तियां) की शॉर्टेज है. क्या इसके बिना पिज्जा डिलीवर कर दिया जाए. इस पर परी ने पिज्जा तो आर्डर कर दिया लेकिन उसका कहना था कि बिना ओरिगैनो के पिज्जा का असली टेस्ट आना मुश्किल है. लेकिन मौसम अच्छा है तो ऐसे में सबकुछ अच्छा लग रहा है.
रेस्टोरेंट्स भी पहुंच रहे लोग
इधर सोमवार को आगरा के रेस्टोरेंट्स पर भी लोगों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली. कई लोग अपनी फैमिलीज के साथ यहां पहुंचे. मौसम ठीक होने और कस्टमर्स को देखकर रेस्टोरेंट संचालक भी खुश नजर आए.