आगरालीक्स… आॅपरेशन फेक एनकाउंटर के बाद आगरा के एक थाने के इंस्पेक्टर, दो सब इंस्पेक्टर सहित तीन सस्पेंड कर दिए हैं।
सोमवार को टीवी चैनल आज तक पर आॅपरेशन फेक एनकाउंटर दिखाया गया, इसमें बसई जगनेर थाना प्रभारी जगदंबा सिंह स्टिंग ऑपरेशन में एनकाउंटर करने के लिए खुलकर बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि कप्तान के कहने पर सब कुछ होता है। वे कहें तो किसी को भी टपका दें। उन्हीं के थाने के सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह बैरक में बैठकर फर्जी एनकाउंटर की बात कर रहे हैं। पहले तो वे शूटर को सुपारी देने की बात कहते हैं। इसके बाद खुद ही बदमाश को टपकाने का ठेका लेने लगते हैं। तीसरा स्टिंग ऑपरेशन चित्रहाट थाने का है। यहां के सब इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार भी फर्जी एनकाउंटर के लिए तैयार हो जाते हैं। वे तो बैंक डकैती, लूट और हत्या में फंसाने से का भी ठेका लेने की बात करते हैं।
इंस्पेक्टर सहित तीन सस्पेंड
इस मामले में इंस्पेक्टर जगदंबा सिंह, सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर सर्वेश सिंह थाना चित्राहाट को सस्पेंड कर दिया गया है, एसएसपी अमित पाठक ने एसपीआर को जांच सौंपी है।
यूपी पुलिस ने किया टवीट
यूपी पुलिस के टवीट में कहा गया है कि पुलिस कर्मियों द्वारा दिए गए गैरजिम्मेदारा बयान को गंभीरता से लिया गया है, इससे यूपी पुलिस की छवि पर असर पडा है, डीजीपी के आदेश पर इन तीनों को सस्पेंड किया जाता है।

.@dgpup has taken a serious view of such irresponsible statements of the Policemen which tarnishes the image of UPPolice. On the directions of DGP UP the concerned Policeman have been suspended @rahulkanwal https://t.co/xIGhUHZV1R
— UP POLICE (@Uppolice) August 6, 2018