आगरालीक्स..आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे को गार्डों ने फ्री कर दिया, बैरियर हटा दिए, इससे वाहन बिना टोल दिए निकलने लगे। यहां गार्डों ने प्रदर्शन किया।
आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार को तैनात गार्डों ने खंदौली टोल प्लाजा के बैरियर खोल दिए। तीन महीने से तनख्वाह न मिलने से आक्रोशित गार्डों ने जमकर हंगामा किया। बैरियर खोल देने वाहन बिना टोल दिए निकलने लगे, इसे लेकर काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
15 जुलाई को चार की मौत
15 जुलाई 2018 को आगरा से जा रही सेंट्रो कार यमुना एक्सप्रेस वे पर खडे ट्रक में घुस गई, भीषण हादसे के बाद कार को काटकर चार शवों को बाहर निकाला गया, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद चीखपुकार सुनकर स्थानीय लोग, पुलिस और टोल कर्मियों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
रविवार को आगरा से एक सेंट्रो कार जा रही थी, कार में छह लोग सवार थे। यमुना एक्सप्रेस वे पर राया इंटरचेंज के पास माइल स्टोन 113 पर एक्सप्रेस वे पर खडे ट्रक में पीछे से जा घुसी। तेज आवाज के साथ चीख पुकार मचने पर स्थानीय लोग और टोल कर्मी आ गए। उन्होंने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, हादसे के कुछ देर बाद ही कार में बैठे चार लोगों की मौत हो गई। उन्हें बाहर निकालने के लिए क्रेन को बुलाना पडा, क्रेन से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया।
दिल्ली जा रहा था परिवार
हादसे में मैनुद्दीन पुत्र मुसाफिर अली निवासी अहमद नगर जाजमऊ कानपुर,अब्दुल रहीस पुत्र अब्दुल वहीद निवासी मीरपुर छावनी कानपुर,शाहजहां बेगम पत्नी अब्दुल वहीद निवासी मीरपुर छावनी कानपुर व शाहजहां बेगम निवासी लारबजिया जाजमऊ कानपुर की मौत हो गई। ये सभी कानपुर के रहने वाले हैं और कानपुर से सुबह दिल्ली जाने के लिए निकले थे। आगरा आने के बाद ये कार से यमुना एक्सप्रेस वे से दिल्ली जा रहे थे।
14 जुलाई को हादसे में युवा शराब कारोबारी की मौत
14 जुलाई 2018 को आगरा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद नीचे उतरते ही इनोवा पेड से टकराई, भीषण हादसे में युवा शराब कारोबारी की मौत, चार घायल। कारोबारी की मौत से कोहराम मचा हुआ है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।