आगरालीक्स… आगरा में एसी आयोग के अध्यक्ष डॉ राम शंकर कठेरिया ने कहा कि अन्य जातियों के लोग अपनी दुश्मनी निकालने के लिए दलितों से हरिजन एक्ट लगवा रहे हैं, आगरा में 15 हजार मुकदमे दर्ज किए गए। इसमें से 150 मामले एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज हुए थे।
एससी एसटी बिल को लेकर मचे घमासान के बीच आगरा से सांसद व एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ राम शंकर कठेरिया ने अपना पक्ष रखा। कहा कि विरोधी दल गुमराह कर रहे हैं, उन्होंने आगरा का उदाहरण देते हुए बताया कि आगरा जिले में करीब 15,000 मामले दर्ज हुए। उनमें से 150 मामले एससी/एसटी एक्ट के तहत हुए। इनमें से 44 मामलों में एफआर लगी और 12 मामले एक्सपंज किए गए। शेष मामलों में 50 फीसदी ऐेसे हैं जिनमें गिरफ्तारी नहीं हुई है। इन आंकडों से उन्होंने स्पष्ट किया कि यह दुर्भाग्य है कि अन्य जातियों के लोग अपनी दुश्मनी निकालने के लिए एससी एसटी एक्ट लगवा रहे हैं।
अभी तक नहीं हुई एक भी गिरफ्तारी
आगरा में एससी आयोग के अध्यक्ष एवं आगरा से सांसद डा. रामशंकर कठेरिया का कहना है कि एससी-एसटी एक्ट के मामले में विरोधी दल सच्चाई को छिपाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। एक्ट में कोई संशोधन नहीं किया गया है। एक्ट का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा।
डा. रामशंकर कठेरिया ने कहा कि 1989 में बने एक्ट को ही दोबारा संसद ने पास किया है। उन्होंने कहा कि संसद में एक्ट पारित होने के बाद अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। यदि ऐसी कोई गिफ्तारी हुई है या कोई फर्जी मुकदमा लिखा गया है तो उन्हें बताएं, वह उसकी जांच कराकर पीड़ित को न्याय दिलाएंगे।
संसद में विधेयक पास हुआ है
एक्ट को दोबारा पास करने के औचित्य के सवाल पर सांसद कठेरिया ने कहा कि इस पर वह कुछ नहीं बोलेंगे, विधेयक संसद में पास हुआ है, सभी दलों के सांसद मौजूद थे।
फाइल फोटो