आगरालीक्स…कमला नगर की राधा विहार कॉलोनी में नाली की सफाई नहीं होने से गंदगी। शिकायत पर भी नहीं हो रही सुनवाई।
गंदगी से लोगों का निकलना भी दूभर, अतिक्रमण भी
कमला नगर की राधा विहार के नागरिकों का कहना है कि कॉलोनी की नालियां जाम हो गई हैं। कुछ स्थानों पर लोगों ने नालियों के ऊपर स्लैब आदि से अतिक्रमण भी कर दिया है, जिसकी वजह से गंदगी उफन रही है। कई स्थानों पर निकलना भी दूभर है।
पार्षद पर सुनवाई नहीं करने का आरोप
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि होली के त्योहार से पहले नालियां चौक हैं। इस संबंध में क्षेत्रीय पार्षद को भी अवगत कराया है लेकिन सुनवाई नहीं हुई है।
नगर निगम अधिकारियों से लगाई गुहार
कॉलोनी की दिव्या बंसल, तुषार अग्रवाल, राजा, सिमर प्रीति सिंह, संजय अग्राल, सरदार दाजीत सिंह दुग्गल ने नगर निगम अधिकारियों से नाली की सफाई कराने की मांग की है।