आगरालीक्स…(8 July 2021 Agra News) आगरा में 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंचा पेट्रोल. जुलाई के 8 दिनों के अंदर 5 बार बढ़े हैं दाम. अब इतने है डीजल—पेट्रोल के दाम
कुछ दिन में हो सकते हैं 100 रुपये प्रति लीटर
पेट्रोल और डीजल पर आए दिन हो रही वृद्धि रुकने का नाम नहीं ले रही है. आगरा में पहली बार ऐसा हो रहा है कि पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर होने के करीब हैं, जो कि कुछ दिनों में हो सकते हैं. इसके अलावा डीजल के दाम भी लगातार आसमान छू रहे हैं. आम आदमी महंगाई से बुरी तरह त्रस्त है. कोरोनाकाल में जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, उससे वह महंगाई की चपेट में आ रहा है. घर का बजट बिगड़ रहा है. हर चीज पर महंगाई अपना असर दिखा रही है.
जुलाई के 8 दिनों में 5 बार बढ़े हैं दाम
पेट्रोल और डीजल पर महंगाई का आलम ये है कि बीते 8 दिनों के अंदर 5 बजार इनके दाम बढ़ाए गए हैं. जुलाई के इस माह में अभी तक 1.36 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है तो वहीं डीजल के दामों में इस माह के दौरान अभी तक 33 पैसे की बढ़ोतरी की जा चुकी है. आगरा में फिलहाल पेट्रोल 97.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है.
ट्रांसपोर्टेशन के चार्ज बढ़े तो महंगाई बढ़ी
पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का असर घर के बजट पर पूरी तरह से पड़ रहा है. क्योंकि इसके कारण ट्रांसपोर्टेशन का चार्ज बढ़ गया है और इसके बढ़ने से इसका सीधा असर खाद्य सामिग्री की ढुलाई पर पड़ रहा है जो कि महंगा हो गया है. इसी के कारण खाद्य पदार्थों के दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है.