आगरालीक्स… आगरा में अपनी गाडी में पेट्रोल डलवा रहे हैं तो शून्य के नीचे रेट भी देख लें, पेट्रोल 80 रुपये प्रति लीटर से अधिक और डीजल 72 रुपये प्रति लीटर से अधिक पर पहुंच गया है। इसमें लगातार व्रदिृध हो रही है।
एक माह में पेट्रोल के दाम 2.30 रुपये प्रति लीटर बढ़े और डीजल के दाम में 3.59 रुपये का इजाफा हुआ है।
सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में
देश में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में 86.72 रुपये में मिल रहा है, जबकि डीजल भी 75.74 रुपये में मिल रहा है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इस तेजी के कई ग्लोबल कारण भी हैं।
पडोसी देशों में पेट्रोल के रेट
पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 65.2 रुपये प्रति लीटर यानी करीब 112.8 पाकिस्तानी रुपये है। डीजल की कीमत 61.56 रुपये यानी (106.57 पाकिस्तानी रुपये) है। हालांकि पाक के नए बने पीएम इमरान खान ने महंगाई पर लगाम कसने के लिए पेट्रोल, डीजल और केरोसिन की कीमतों में कटौती करने की बात कही है।
चीन में भारत से सस्ता है पेट्रोल
चीन में देश भर में पेट्रोल की कीमत औसतन 78.95 रुपये यानी करीब 7.57 युआन है। डीजल की कीमत भी भारत से बहुत कम नहीं है और यह 70.49 रुपये प्रति लीटर यानी 6.76 युआन में बिक रहा है। गौरतलब है कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा तेल आयातक देश है।