आगरालीक्स… आगरा में एक बडे गुटखा कारोबारी बृजमोहन तापड़िया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर जूता कारोबारी ने गाली गलौज, जान से मारने की धमकी के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आगरा की पॉश कॉलोनी खंदारी में एमीनेंट अपार्टमेंट हैं, यहां 60 फ्लैट हैं। एमीनेंट रेजीडेंट सोसाइटी चार हजार रुपये प्रतिवर्ष मेंटेनेंस चार्ज और 25 हजार रुपये विकास शुल्क लेती है। लेकिन सोसायटी ने न विकास कराया और न ही मेंटेनेंस का काम सही तरह से किया जा रहा है। अब विकास शुल्क 25 से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है।
गाली गलौज और जान से मारने की धमकी
एमीनेंट रेजीडेंट सोसाइटी के अध्यक्ष गुटखा कारोबारी बृजमोहन तापड़िया हैं, विकास शुल्क 50 हजार रुपये प्रति वर्ष किए जाने पर जूता कारोबारी विशाल मेहरा ने विरोध किया। आरोप है कि उनके फ्लैट की बिजली काट दी और जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर हरीपर्वत महेश चंद्र गौतम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।