Photo News: Before departure G20 guests saw the beauty of Brij at One Agra photography exhibition…#agranews
आगरालीक्स…आगरा से विदा होने से पहले जी20 मेहमानों ने देखी वन आगरा फोटोग्राफी प्रदर्शनी. फोटोज में देखी आगरा और बृज की सुंदरता
12 फरवरी को शिल्पग्राम में जहां G20 के वीआईपी डेलिगेशन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम कर आयोजन किया गया था वहीं एक शानदार फ़ोटो प्रदर्शनी भी आयोजित की गई थी। G20 2023 सम्मेलन के दौरान 11 और 12 फरवरी को शिल्पग्राम आगरा और ब्रज की बेहतरीन फोटोग्राफी प्रदर्शनी को रखी गयी थी जिसमें यहां की संस्कृति ,त्यौहारों, पर्यटन स्थलों और सुंदरता को प्रदर्शित किया गया था। मुख्य आयोजनकर्ता अंकुर शंकर गौतम ने बताया कि इस प्रदर्शनी आया उद्देश्य था कि बाहर से आने वाले विदेशी आगंतुकों को हम अपनी संस्कृति से रूबरू करा पायें इसलिए आगरा के काफी सारे फोटोग्राफरों की अद्भुत फोटोग्राफ प्रदर्शनी में रखी गईं थीं जिसे आगंतुकों द्वारा बेहद पसंद किया गया।
इस अवसर पर प्रदर्शनी के सहयोगी फोटोग्राफर अर्पित शुक्ला का उत्साहवर्धन भी आगन्तुकों द्वारा किया गया। आयोजको में से अनुकृति सिंह और मोहित जैन ने बताया कि आगामी 25 फरवरी तक सभी फोटोग्राफर 3 कैटेगरी प्रोफेशनल फोटोग्राफर, बडिंग फोटोग्राफर ,मोबाइल फोटोग्राफर श्रेणी में अपनी फ़ोटो आगामी प्रदर्शनी के लिए भेज सकते हैं। जिसके बाद समस्त शहरवासियों के लिए एक अत्यंत विशाल फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है। आयोजन समिति के सदस्य फोटोग्राफर अर्पित शुक्ला का कहना है कि वे सभी लोग जो खुद की फोटोग्राफी को अच्छा मानते हैं इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग अवश्य करें।
प्रतिभाग करने हेतु 7055208208 पर व्हाट्सप्प कर सकते हैं। टीम के सदस्यों ने इस शानदार आयोजन के लिए नगरायुक्त टीकाराम फुंडे एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री मणिकंडन को धन्यवाद प्रेषित किया।