आगरालीक्स… आगरा में एक 14 साल के लडके के सब इंस्पेक्टर की यूनीफॉर्म पहने और चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठने के फोटो वायरल हो रहे हैं। यह लडका चाय वाला बताया जा रहा है, जो चौकी पर चाय देता है। फोटो वायरल होने के बाद पहचान कराई जा रही है, यह मामला यमुना पार की चौकी का बताया जा रहा है।
आगरा में फोटो वायरल हो रहे हैं, इसमें 14 से 16 साल का लडका सब इंस्पेक्टर की वर्दी में है, उसके कई तरह के फोटो हैं। एक फोटो में वह सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहने हुए है तो दूसरे फोटो में वह चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहा है। सामने एक पुलिस कर्मी भी खडा हुआ है। एक फोटो में वह पुलिस की गाडी में बैठा है और स्टेरिंग पकडे हुए है। एक फोटो में वह वायरलेस सेट पकडे हुए है। इन फोटो के वायरल होने के बाद लडके की पहचान कराई जा रही है।
वीडियो भी हो रहा वायरल
फोटो के साथ ही एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, इसमें भी यही लडका सब इंस्पेक्टर की वर्दी में अलग अलग अंदाज में दिखाई दे रहा है। यह फोटो वायरल होने के बाद जांच चल रही है।
कैसे पहन ली वर्दी

चौकी के अंदर सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर फोटो लेना, इसे गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह युवक यमुना पार की एक पुलिस चौकी पर चाय देता है, पुलिस कर्मियों से खुलमिल गया है। उसका सपना पुलिस में जाना है, इसलिए सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर फोटो कराएं हैं।