आगरालीक्स …आगरा में शारदा ग्रुप के इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों ने जमकर हंगामा किया, छात्र छात्राएं गेट पर बैठ गए। ग्रुप द्वारा एक कॉलेज के छात्र दूसरे कॉलेज में शिफ्ट कर दिए हैं, इन छात्रों के बैठने और पढने का इंतजाम नहीं है। इससे नाराज छात्र छात्राएं हंगामा कर रहे हैं।
आगरा के बडे शारदा ग्रुप के हिंदुस्तान कॉलेज, आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज और बीएएमएस कॉलेज थे, बीएएमएस कॉलेज को हिंदुस्तान कॉलेज का नाम दे दिया गया। हिंदुस्तान कॉलेज के दो कैंपस हैं, एक हिंदुस्तान कॉलेज आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी और दूसरा हिंदुस्तान इंस्टीटयूट आॅफ मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर स्डीज है, तीसरा कॉलेज आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज है।
आगरा-मथुरा हाईवे पर शारदा ग्रुप के हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट एचआइटीएम कॉलेज प्रबंधतंत्र ने 25 जुलाई को बंद कर दिया। यहां बीटेक तृतीय वर्ष कंप्यूटर साइंस में 49 छात्र हैं। छात्रों का कहना है कि प्रबंधन ने कॉलेज बंद करने की बात छिपाकर उनसे फीस जमा करा ली। अब छात्रों को आनंद कॉलेज में शिफ्ट किया जा रहा है। पिछले दिनों उनसे कहा गया कि उन्हें काउंसिलिंग के लिए नोएडा जाना है। संस्थान सभी छात्रों को अपनी बस से नोएडा ले गया। वहां उन्हें बताया गया कि आनंद कॉलेज में केवल 12 सीटें हैं, वहीं फरह स्थित हिंदुस्तान कॉलेज में पांच सीटें हैं। इस तरह केवल 17 छात्रों को ही समायोजित किया जाएगा। 32 छात्रों से कह दिया कि कि उन्हें आरबीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, बिचपुरी में प्रवेश दिलवा दिया जाएगा।
छात्रों ने गेट पर जडा ताला
सोमवार को छात्रों ने आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट पर ताला लगा। छात्र छात्राओं ने संस्थान प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। शाम तक छात्र संस्थान के बाहर की बैठे रहे। सीओ हरीपर्वत और एसडीएम भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने छात्रों और कॉलेज प्रशासन से बात कर मामला सुलझाने को कहा है। धरने पर बैठे छात्रों में से एक छात्र शाम को बेहोश हो गया। उस समय वहां पर एसडीएम भी मौजूद थीं। एंबुलेंस बुलाकर उसे उपचार के लिए भेजा गया। इस संबंध में मीडिया से संस्थान के निदेशक शैलेंद्र सिंह का कहना है कि एकेटीयू द्वारा सीटें कम करने से परेशानी आ रही है। एकेटीयू के कुलपति से मिलकर सीटें बढ़वाने की मांग की जाएगी। छात्रों को अहित नहीं होने दिया जाएगा।