आगरालीक्स.. आगरा में स्वच्छ हवा मिल सके, इसके लिए पौधे लगाए जा रहे हैं। दिव्य सेवा द्वारा पौध रोपण के साथ ही गोष्ठी का आयोजन किया गया। बढते प्रदूषण और पर्यावरण को बचाने के लिए पौध रोपण का संकल्प लिया गया।द
दिव्य सेवा संस्था द्वारा रविवार को गुरू का ताल गुरूद्वारा में 151 फलदार पौधे बाबा प्रीतम सिंह व समिति के सदस्यों द्वारा लगाए गए। आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ डीवी शर्मा ने बताया कि आॅक्सीजन के बिना जिंदा नहीं रह सकते हैं और यह पेड के बिना संभव नहीं है। शहर को हरा भरा रखने के लिए पौधे लगाएं, एक छोटा प्रयास शहर को प्रदूषण से बचने में कारगर साबित हो सकता है। डॉ अलका सेन ने धन्यवाद दिया। संचालन राजीव अग्रवाल ने किया। इस दौरान सुरेश कुशवाहा भारत विकास परिषद विक्रमादित्य के राजकुमार गुप्ता प्रशांत, एच चौहान, अमितेश, राजीव खेरा का विशेष सहयोग रहा। बाबा प्रीतम सिंह जी ने आशीर्वाद दिया और लंगर चखाया।