आगरालीक्स… आगरा में टॉयलेट गईं छात्राओं का शिक्षा मित्र अश्लील वीडियो बनाने लगा, छात्राओं ने शिक्षा मित्र को वीडियो बनाते देख लिया। उन्होंने प्रिंसिपल से शिकायत की, इस मामले में शिक्षा मित्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आगरा के एत्मादपुर के प्राथमिक विद्यालय में ओम कार सिंह शिक्षा मित्र है, विद्यालय में पढने वाली छात्राओं का आरोप है कि 21 जुलाई को वे टॉयलेट जा रहीं थी। यहां शिक्षा मित्र आ गया और छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाने लगा, छात्राओं ने उसे वीडियो बनाते देख लिया। इस पर छात्राओं ने आपत्ति की, वहां से शिक्षा मित्र चला गया। छात्राओं ने शिक्षा मित्र द्वारा अश्लील वीडियो बनाए जाने की शिकायत प्रिंसिपल से की।
प्रिंसिपल को दी धमकी
स्कूल के प्रिंसिपल ने 24 जुलाई को शिक्षामित्र को बुलाया। वो अपने तीन साथियों के साथ स्कूल पहुंचा, आरोप है कि उसने कार्यालय में आकर गालियां दीं। उसके साथ आए लोगों ने जान से मारने की धमकी दी।आवाज सुनकर सहायक टीचर वहां आ गईं। इसके बाद आरोपी चले गए। प्रिंसिपल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है।