आगरालीक्स.. आगरा में कमर और पीठ दर्द की समस्या आम है, अब इंजेक्शन से भी इसका इलाज संभव है। बोन हॉस्पिटल, आगरा व जेपी हॉस्पिटल नोएडा के स्पाइन सर्जरी विशेषज्ञ डॉ देवाशीष शर्मा ने अत्याधुनिक तकनीकी से सर्जरी और अधिकांश दर्द के केस में इंजेक्शन के इलाज पर चर्चा की।
शनिवार रात को होटल ग्रांड में आईएमए, एएमएस की गोष्ठी में डॉ. देवाशीष शर्मा, इंस्टीट्यूट ऑफ स्पाइन सर्जरी जेपी हॉस्पिटल ने बदली जीवनशैली से डिस्क की समस्या के साथ स्पाइनल इंजरी के बढ़ते केस की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अत्याधुनिक तकनीकी से एंडोस्कोप के माध्यम से स्पाइनल सर्जरी की जा रही है। 48 घंटे में मरीज को छुटटी दे दी जाती है, एक छोटा छिद्र किया जाता है, इससे ब्लड लॉस बहुत कम होता है। स्पाइन सर्जरी के बाद पैर सहित शरीर के किसी अंग में कोई समस्या नहीं रहती है। पीठ दर्द और डिस्क के मरीजों का इलाज इंजेक्शन से भी संभव हो गया है, कुछ केस में लोकल एनेस्थीसिया से ही इलाज संभव है।इस दौरान आइएमए एएमएस के अध्यक्ष डॉ. डीवी शर्मा, आइएमए के अध्यक्ष डॉ. आरएम पचौरी, अध्यक्ष निर्वाचित डॉ. अशोक शिरोमणि, डॉ. अंकुर बंसल, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. अरुण जैन आदि मौजूद रहे।