मंगलवार दोपहर तीन बजे आगरा निवासी आरबीएस कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर प्रेमपाल सिंह (50) के साथ टवेरा में जेएलएन डिग्री कॉलेज एटा प्रोफेसर एसबीएस गहलौत की पत्नी पुष्पा सिंह (55) , उनकी पुत्रवधू निहारिका सिंह (35) भी थी। शिकोहाबाद रोड पर सामने से आ रहे लोडर और टवेरा की भीषण भिड़ंत हो गईं। लोगों ने गाड़ी में फंसे लोगों को निकाला। मौके पर ही चालक सहित चारों लोगों की मौत हो गर्इ्। इस दुखद खबर से शिक्षकों में शोक की लहर दौड पडी। बीएड शिक्षक संघ के डॉ ललित मोहन शर्मा ने बताया कि डॉ पीपी सिंह मदुभाषी और अनुशासनप्रिय थे। उनके असमय जाने से शिक्षा जगत को बडी क्षति हुई है।
Leave a comment