नईदिल्लीलीक्स… पीएम नरेंद्र मोदी फिजी के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया। पपुआ न्यू गिनी के पीएम ने छुए थे पीएम मोदी पैर। देखें वीडियो-फोटो
फिजी के पीएम सितिवेनी राबुका ने दिया सम्मान
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2023/05/3d82212f-2411-4055-aa17-69890baf2a1c.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी को फिजी के सर्वोच्च सम्मान ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से सम्मानित किया। यह सम्मान फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी राबुका की ओर से पीएम मोदी को दिया गया। फिजी का यह सर्वोच्च सम्मान अब तक कुछ ही गैर-फिजी लोगों को मिला है।
पपुआ न्यू गिनी के पीएम ने छुए थे पैर
उल्लेखनीय है कि कल पपुआ न्यू गिनी के प्रधानंत्री जेम्स मारापे ने पीएम मोदी के एयरपोर्ट पर उतरने पर उनके पैर छूए थे, इसके बाद पीएम मोदी ने मारापे को पीठ थपथपाते हुए उठाया था।