उसे रोड से पीट पीटकर अधमरा कर दिया, इसी बीच ग्रामीण आ गए, इसे देख लकडबग्घा को मा रहे लोग भाग खडे हुए। डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है, उसकी बाई आंख को निकाला गया है।
एक इंग्लिश न्यूज पेपर की रिपोर्ट के अनुसार 29 अक्टूबर को मथुरा के ब्लॉक बलदेव में कुछ लोग लकडबग्घा को रोड से मा रहे थे, इसे देख ग्रामीणों ने शोर मचा दिया, ग्रामीणों को देख लोग भाग खडे हुए, लकडबग्घा के आंख, जबडे और सिर में चोट थी। इस पर ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी। आगरा से बाइल्ड लाइपफ की रैपिड रेस्पोंस यूनिट को भेजा गया। इसके बाद डॉक्टरों ने घायल लकडबग्घा का इलाज किया। उसकी बांईं आंख बुरी तरह से चोटिल थी, उसे आगे इन्फेक्शन न हों, इसके लिए आंख को निकाल दिया गया है। डॉक्टरों की टीम लकडबग्घा का इलाज कर रही है। वाइल्ड लाइपफ कंजर्वेशन प्रोजेक्ट डायरेक्टर बैजू राज एमवी का कहना है कि लकडबग्घा की हालत गंभीर थी, इलाज के लिए तुरंत टीम को भेज दिया गया था।
चीता की तरह दिखता है लकडबग्घा
लकडबग्घा चीता की तरह दिखता है। इसके मीट को खाने के साथ ही औषधि के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके चलते जंगलों में बडे स्तर पर गैर कानूनी तरीके से लकडबग्घा का शिकार किया जा रहा है।
Leave a comment