सराफा कमेटी के महामंत्री धन कुमार जैन को गोली मारे जाने और बढती वारदात को लेकर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता और कारोबारी आईजी कार्यालय पर धरना दे रहे थे। जब वे आईजी को ज्ञापन देने लगे तो भाजपा की महानगर अध्यक्ष संध्या जोशी ने भी उन्हें ज्ञापन देने का प्रयास किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं से धक्का मुक्की कर दी। इसके बाद उन्होंने आईजी से पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही अभद्रता पर आक्रोश व्यक्त करना चाहा, आरोप है कि आईजी डीसी मिश्रा ने अशोभनीय टिप्पणी करते हुए कहा कि तुम लोग शरीफ घर की नहीं हो क्या, क्योंकि शरीफ घर की महिलाएं राजनीति में भाग नहीं लेती। इस टिप्पणी पर महिलाओं ने आक्रोश व्यक्त किया और एक महिला ने आईजी के सामने चूडी उतार कर रख दी, इस पर उन्होंने टिप्पणी कर दी, इसका विरोध करने के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इसमें महिलाएं भी बेहोश हो गईं।
Leave a comment