जम्मूतवी से इंदौर जाने वाली मालवा एक्सप्रेस के खचाखच भरे जनरल कोच में दिल्ली से एक युवक चढ़ा और महिलाओं के पास जबरन बैठ कर उनसे छेड़छाड़ करने लगा। इसी बीच छेड़खानी करने वाला यह मनचला पास में आकर बैठ गया था। पलवल के पास से युवक पास में बैठी महिला से छेड़खानी कर रहा था। कई बार महिला ने नजरअंदाज किया। महिला ने कई युवक को चेतावनी भी दी, लेकिन बावजूद इसके वह नहीं माना तो जनरल डिब्बे में सवार यात्रियों ने मथुरा के पास उसकी पिटाई शुरू कर दी। हालांकि, इस मामले में महिला ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है।
Leave a comment