आगरालीक्स…फर्जी डिग्री प्रकरण में जेएस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति और रजिस्ट्रार को रिमांड पर लेगी पुलिस. खुल सकते हैं कई राज. कोर्ट में दायर की अपील…
फर्जी डिग्री प्रकरण में फंसी फिरोजाबाद की जेएस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव और रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने कोर्ट में अपील दायर की है. पुलिस ने जयपुर में बंद दोनों आरोपियों को पांच दिन की कस्टडी में लेने के लिए यह अपील दायर की है. कस्टडी में लेने के बाद फिरोजाबाद की शिकोहाबाद पुलिस पेपर लीक, फर्जी डिग्री एवं फर्जी डिग्रियों के आधार पर लगाई गई नौकरियों के बारे में सख्ती से पूछताछ करेगी.
इसके अलावा पुलिस ने यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारियों एवं अन्य स्टाफ के खिलाफ सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद पुलिस जयपुर जेल में बंद दोनों आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेने जाएगी. पुलिस का दावा है कि आरोपियों को कस्टडी में लेने के बाद उनसे पूछताछ में पुलिस प्रशासन फर्जी डिग्री प्रकरण, फर्जी डिग्री कहां—कहां बांटी गई है, किस आधार पर अब तक कितनी नोकरी लगवाने में मदद की गई है, इसके अलावा पीएचडी की डिग्रियों तथा अन्य कोर्सों की डिग्रियों के बारे में भी सख्ती से पूछताछ करेगी.