फीरोजाबाद जिला जेल में निरुद्ध पंकज उर्फ भोला की मथुरा अदालत में पेशी थी। कांस्टेबिल जयनारायण, अजीत सिंह, अमर सिंह और सुभाष उसे मथुरा ले गए। दोपहर लगभग दो बजे चारों सिपाही उसे लेकर रोडवेज बस से फीरोजाबाद के लिए निकले। मथुरा बस स्टैंड से ही शातिर भोला के हथियारों से लैस साथी बस में यात्री बनकर सवार हो गए। शाम लगभग पांच बजे बस के एत्मादपुर हाईवे पर पहुंचते ही बाइक सवार दो साथी बस के बराबर चलने लगे। गर्ग कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचने पर बस में सवार बदमाशों ने सिपाहियों की आंखों में मिर्च झोंक दी और भोला को छुड़ाने का प्रयास करने लगे। जिस पर सिपाही जयनारायण उनसे भिड़ गया। इस पर बदमाशों ने बस में ही फायङ्क्षरग शुरू कर दी। जयराम को दो गोलियां मारी। गोली चलने से बस में अफरातफरी मच गई। चालक को धमकाकर बस रुकवाई और उतरकर भाग निकले। बाइक से चल रहे बदमाश भोला को अपने साथ बिठाकर ले गए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घायल सिपाही जयनारायण को टूंडला के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया है।
इसी अंदाज में भोला ने छुड़ाया था फौजी
संगीन मामलों में जेल में बंद चल रहा अलीगढ़ के गोंडा का रहने वाला भोला शातिर है। खुद के भागने की योजना उसने ही तैयार की थी। पिछले साल २७ जनवरी को मथुरा से उसने ठीक इसी अंदाज में गैंग के सरगना अरुण फौजी को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाया था। इसके अलावा मथुरा क्षेत्र में दो साल पूर्व एपी एक्सप्रेस में पुलिस अभिरक्षा में आरोपी मोहित भारद्वाज को भूने जाने की घटना में भोला शामिल था। कुख्यात भोला हरेंद्र राणा गैंग में भी शामिल था, जो ग्वालियर जेल में बंद है।
Leave a comment